स्कॉटलैंड यार्ड ने उस वीडियो की जांच शुरू कर दी है जिसमें अपने चेहरे को नकाब से पूरी तरह ढके एक शख्स जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ‘हत्या’ करने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। कुछ दिनों पहले ही विंडसर महल में घुसने वाले एक किशोर को गिरफ्तार किया गया था, यहां क्वीन एलिजाबेथ अपने परिवार के साथ क्रिसमस मना रही हैं।
इसके बाद, क्वीन की ‘हत्या’ करने की धमकी देने वाला वीडियो सामने आया है। द सन अखबार के मुताबिक, यह वीडियो स्नैपचैट पर शेयर किया गया है। वीडियो में एक नकाबपोश शख्स है जिसकी पहचान भारतीय सिख जसवंत सिंह चैल के तौर पर की गई है। वीडियो में वह शख्स कहता है,‘‘ मुझे दुख है, मैंने जो किया है और मैं जो करूंगा, उसको लेकर मैं दुखी हूं। मैं राजपरिवार की महारानी एलिजाबेथ की हत्या करने की कोशिश करूंगा। यह उन लोगों का बदला है जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए थे।”
नकाबपोश शख्स वीडियो में आगे कहता है, ”यह उन लोगों के लिए भी बदला है जो अपनी नस्ल के कारण मारे गये, उनको अपमानित किया, उनके साथ भेदभाव किया गया। मैं एक भारतीय सिख हूं। मेरा नाम जसवंत सिंह चैल था है, मेरा नाम डार्थ जोंस है।’’
पुलिस ने बताया कि क्रिसमस के दिन महारानी के विंडसर महल में घुसने की कोशिश कर रहे एक 19 वर्षीय युवक को एक क्रॉसबो के साथ गिरफ्तार किया गया था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए युवक को मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत उसकी दिमागी हालत का आकलन करने के लिए आदेश दिया गया है। वहीं, स्कॉटलैंड यार्ड इस बात की जांच कर रही है कि इस वीडियो का संबंध गिरफ्तार किए गए पहले युवक से तो नहीं है।
बता दें कि,1919 में बैसाखी के त्योहार के दौरान अमृतसर के जलियांवाला बाग में यह नरसंहार हुआ था। जलियांवाला बाग में रौलेट एक्ट के विरोध में सभा कर रहे हजारों लोगों पर जनरल डायर ने गोलियां चलवाई थीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।