पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन पहुंचे हैं। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य राष्ट्राध्यक्ष/शासनाध्यक्ष चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग परिषद के सदस्य सत्र में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन और जिनपिंग के साथ बातचीत की। पीएम ने SCO शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचने पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन को गले भी लगाया।

समिट में पीएम मोदी, शी जिनपिंग और पुतिन की केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है। सामने आई तस्वीरों में तीनों को एक-दूसरे के साथ हंस-हंसकर बातें करते हुए देखा जा सकता है। दस सदस्यीय एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन सोमवार को चीन के तियानजिन में शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगठन के अन्य नेताओं के साथ मिलकर इस समूह की भावी दिशा तय करने के लिए एक दिवसीय शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श शुरू किया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेताओं का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन और शी जिनपिंग के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं

शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के सोमवार को शुरू होने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “तियानजिन में बातचीत जारी है! एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विचारों का आदान-प्रदान।”

पढ़ें- पवन खेड़ा ने भारत की विदेश नीति पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री मोदी की पुतिन के साथ मित्रता साफ़ दिखाई दे रही थी क्योंकि दोनों ने मुस्कुराते हुए और गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। पीएम ने पुतिन का अभिवादन करते और उन्हें गले लगाते हुए अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। एससीओ शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र से पहले तीनों ने कुछ हल्की-फुल्की टिप्पणियों का भी आदान-प्रदान किया, जिसके बाद वे एससीओ सदस्यों की तस्वीर के लिए मंच की ओर बढ़े। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह बातचीत उनकी द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई, जो पूर्ण सत्र के बाद होने वाली है।

SCO शिखर सम्मेलन की शुरुआत

25वें शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत रविवार रात शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक भव्य भोज के साथ हुई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य नेता भी शामिल हुए। इस वर्ष का शिखर सम्मेलन एससीओ समूह का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन बताया गया है, क्योंकि इस वर्ष एससीओ के अध्यक्ष चीन ने ‘एससीओ प्लस’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटारेस सहित 20 विदेशी नेताओं और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। सोमवार को विभिन्न नेता बैठक को संबोधित करेंगे और संगठन के लिए अपने भविष्य के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेंगे। पढ़ें- SCO समिट की महाबैठक शुरू