अमेरिका के साउथ कैरोलिना के एक प्राथमिक विद्यालय में बुधवार हुई गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। इस घटना के एक किशोर संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय चैनल डब्ल्यूवाईएफएफ को एक अधिकारी ने बताया कि टाउनविले प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी में घायल हुए लोगों में दो बच्चे और एक शिक्षक हैं।
अधिकारी ने कहा कि घायलों की स्थिति के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार बुधवार को दोपहर को टाउनविली स्कूल में गोलाबारी शुरू हुई।  घायलों में टीचर को एंबुलेंस से और दो घायल बच्चों को हेलीकॉप्टर से हॉस्पिटल पहुचाया गया।  अमेरिका में स्कूलों में गोलाबारी की ये पहली घटना नहीं है। अब तक इस तरह की घटना में दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। साल 2012 में एक आदमी ने एक स्कूल में इसी तरह गोली चलाकर 20 बच्चों की हत्या कर दी थी। तो वहीं साल 2007 में एक गनमैन ने यूनिवर्सिटी में गोलीबारी करके 32 लोगों की जान ले ली थी।