थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक स्कूल बस में आग लगने के कारण करीब 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है। न्यूज एजेंसी एपी द्वारा सरकारी अधिकारियों के हवाले से दी गई जानकारी के अनुसार, स्कूल बस में करीब 44 छात्र और शिक्षक सवार थे। स्कूल बस में आग लगने की यह घटना बैंकॉक के बाहरी इलाके में हुई।

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर Suriya Juangroongruangkit ने बताया कि करीब 16 छात्रों और तीन टीचर्स को स्कूल में ट्रीटमेंट के लिए भिजवाया गया है। स्कूल बस में आग किस वजह से लगी, यह पता लगाया जा रहा है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई बस स्कूल के 44 लोगों को ट्रिप पर लेकर सेंट्रल उथाई थानी प्रांत से अयुथया जा रही थी। जैसे ही बस दोपहर के समय बैंकॉक की राजधानी के नॉर्थ में स्थित पथुम थानी प्रांत पहुंची तो उसमें आग लग गई।

12वीं के स्टूडेंट को छात्रों ने दूसरी मंजिल से दिया धक्का, वजह पर नहीं होगा यकीन

बस में सवार सभी पैसेंजर्स की स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने बताया कि जीवित लोगों की संख्या को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 लोग मारे गए होंगे। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद किसी भी पैसेंजर के मारे जाने की जानकारी नहीं दी थी।

टायर फटने की वजह से बस में लगी आग

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक एसी बस पूरी तरह से आग के लपटों से घिरी हुई नजर आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मिनिस्टर चार्नविराकुल ने बताया कि आग बुझाए जाने के काफी देर बाद में बस इतनी गर्मी थी कि उसमें दमकल कर्मी उसमें अंदर नही ंजा सके। बताया जा रहा है कि बस में अभी भी शव हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के एक सदस्य ने बताया कि माना जा रहा है कि बस में आग टायर फटने की वजह से लगी।