पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्कूल बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती कार बम विस्फोट में 4 बच्चों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस घटना में 38 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह बलूचिस्तान के खुजदार में बुधवार को सुबह एक स्कूल बस को निशाना बनाया गया।
‘डॉन’ अखबार ने खुजदार के उपायुक्त यासिर इकबाल दश्ती के हवाले से बताया कि विस्फोट खुजदार जिले के ज़ीरो प्वाइंट के पास हुआ, जब बस वहां से गुजर रही थी। दश्ती ने बताया कि विस्फोट में चार बच्चों की मौत हो गई जबकि 38 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अधिकारियों को हमलावरों की पहचान कर उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी हमले की निंदा करते हुए इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाने वाले दरिंदों के साथ कोई रियायत नहीं बरती जानी चाहिए।”
किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली
अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ईरान और अफगानिस्तान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में लंबे समय से उग्रवाद फैला हुआ है। बलूच उग्रवादी गुटों ने पूर्व में भी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजनाओं को निशाना बनाकर कई हमले किए हैं। स्थानीय बलूच जातीय समूह और राजनीतिक दल लंबे समय से यह आरोप लगाते आ रहे हैं कि संघीय सरकार प्रांत की खनिज संपदा का दोहन कर रही है, जिससे क्षेत्र में असंतोष और हिंसा की स्थिति बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने उग्रवादियों की पहचान उजागर कर उन्हें पूरी तरह से “खत्म करने” की बात कही। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, “मासूम बच्चों को निशाना बनाना अत्यंत शर्मनाक और कायरतापूर्ण कृत्य है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ पूरी एकजुटता से खड़े हैं। इस भयानक घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है।”
पाकिस्तान में बवाल, सिंध के गृह मंत्री के घर पर भीड़ का हमला, तोड़फोड़-फायरिंग