सऊदी अरब में एक व्‍यक्ति ने अपनी नवविवाहिता पत्‍नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्‍यों कि वह फोन पर अपनेे दोस्‍तों से बात कर रही थी। इस दौरान पति उससे बात करना चाहता था लेकिन पत्‍नी फोन पर व्‍यस्‍त होने के कारण बात नहीं कर सकी। गल्‍फ न्‍यूज की रिपोर्ट के अनुसार तलाक की घटना शादी के कुछ मिनट बाद ही हो गर्इ।

रिपोर्ट के अनुसार एक रिश्‍तेदार ने बताया, ”निकाह के बाद दुल्‍हा पत्‍नी को होटल ले गया। जैसे ही दुल्‍हन कमरे में पहुंची वह फोन पर व्‍यस्‍त हो गई। दुल्‍हा उसके पास गया और इंटीमेट होने की कोशिश की लेकिन दुल्‍हन ने ध्‍यान ही नहीं दिया। उसने पति की बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।” इस दौरान दुल्‍हन अपने दोस्‍तों के बधाई संदेशों का जवाब देती रही। इस पर पति ने पूछा कि उसके लिए वह ज्‍यादा अहम है या दोस्‍त। दुल्‍हन ने जवाब दिया कि दोस्‍त। इससे मामला और बिगड़ गया।

इसके बाद दोनों के बीच तनातनी हो गई और पति ने कहा कि वह उसे तलाक देने जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार मामला कोर्ट पहुंच गया, जहां से केस को समझौता समिति को भेजा गया। लेकिन पति ने कोई भी बात सुनने से इनकार कर दिया।