Saudi Arabia News: सऊदी अरब ने पाकिस्तानी नागरिकों को बड़ा झटका दिया है और इस साल अब तक भीख मांगने के चलते 24 हजार पाकिस्तानियों को वापस उनके देश भेज दिया है। सऊदी अरब की सरकार ने आरोप लगाए हैं कि ये लोग उमरा का वीजा लेकर सऊदी की सड़क पर बैठकर भीख मांग रहे हैं।
पाकिस्तान की हुई इस अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती की जानकारी पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के प्रमुख रिफ्फत मुख्तार ने संसद की एक समिति को दी है। FIA के मुताबिक, ये पाकिस्तानी मुख्य रूप से उमराह और टूरिस्ट वीजा का गलत इस्तेमाल कर रहे थे।
मक्का-मदीना के आस-पास मांगते थे भीख
ये लोग इस्लामी पवित्र स्थलों मक्का और मदीना के आसपास भीख मांगते थे। बता दें कि इस साल अकेले सऊदी अरब ने 24 हजार से अधिक पाकिस्तानियों को भीख मांगने के आरोप में वापस भेजा है। विदेशों में संगठित भीख मांगने और आपराधिक गतिविधियों को लेकर सऊदी अरब अमीरात भी चिंतित है, इसके चलते ही उसने पाकिस्तानी नागरिकों पर निगरानी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: कौन है उस्मान हादी जिसकी हत्या के बाद फिर हिंसा की आग में झुलस रहा बांग्लादेश
पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को हो रहा है नुकसान
इस पूरे मसले पर पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि यह देश की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है। जानकारी के मुताबिक, 2025 में FIA के अधिकारियों ने भीख मांगने वाले गिरोह को खत्म करने और अवैध प्रवासन को रोकने के प्रयास में हवाई अड्डों पर 66,154 यात्रियों को उतारा था। FIA के महानिदेशक रिफत मुख्तार ने कहा कि इन नेटवर्कों से पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है।
FIA ने रिफत मुख्तार ने कहा कि यह समस्या केवल खाड़ी देशों तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि अफ्रीका और यूरोप की यात्रा से जुड़े, साथ ही कंबोडिया और थाईलैंड देशों में भी पर्यटक वीजा के दुरुपयोग से संबंधित भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, विवादित युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद उग्र प्रदर्शन
