रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका मुल्क यूरोप के देशों के साथ युद्ध नहीं चाहता लेकिन यदि वे ऐसा चाहते हैं तो रूस लड़ने के लिए तैयार है। पुतिन ने यूरोप के देशों पर आरोप लगाया कि वे यूक्रेन में चल रही जंग को खत्म करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोशिशों में रुकावट पैदा कर रहे हैं।

पुतिन ने कहा कि यूरोपीय देश ऐसे प्रस्ताव रख रहे हैं जिनके बारे में वे खुद भी जानते हैं कि मास्को इन्हें स्वीकार नहीं करेगा और इसके बाद वे रूस पर यह आरोप लगा सकेंगे कि वह शांति नहीं चाहता।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म किए जाने को लेकर अमेरिका की ओर से शांति योजना का 28 सूत्रीय प्रस्ताव रखा गया था। दोनों देशों के बीच करीब चार साल से युद्ध चल रहा है। पुतिन ने यह भी आरोप लगाया कि यूरोपीय देशों ने यूक्रेन के मामले में चल रही शांति वार्ता से खुद को बाहर कर लिया और वे युद्ध चाहते हैं।

यूक्रेन का कुछ हिस्सा रूस को सरेंडर करेंगे जेंलस्की?

रूस के टैंकरों पर ड्रोन हमलों को लेकर दिया बयान

पुतिन ने ब्लैक सी में रूस के टैंकरों पर ड्रोन हमलों पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनका मुल्क यूक्रेन की समुद्र तक पहुंच को खत्म कर देगा। पुतिन ने टेलीविजन पर जारी किए गए बयान में कहा, ‘हल यह है कि यूक्रेन को समुद्र से अलग कर दिया जाए फिर समुद्र में डकैती करना असंभव हो जाएगा।’

पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन के जहाजों पर हमले तेज करेगा और जो भी देश यूक्रेन की मदद करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। शनिवार को यूक्रेन के सुरक्षा अधिकारी ने कहा था कि यूक्रेन की नौसेना के ड्रोन ने ब्लैक सी में दो टैंकरों पर तब हमला किया जब ये टैंकर रूसी बंदरगाह की ओर जा रहे थे।

रूसी टैंकर पर हुआ ड्रोन हमला

इससे पहले मंगलवार को भी रूसी झंडे वाले एक टैंकर पर ड्रोन हमला हुआ था हालांकि उसके क्रू में शामिल सभी 13 सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था। यूक्रेन ने कहा था कि इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है। यूक्रेन ने पिछले दिनों में ब्लैक सी में मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं।

तुर्किये के राष्ट्रपति राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने यूक्रेन के ड्रोन हमले का विरोध करते हुए कहा था कि इससे दोनों देशों के बीच संघर्ष बढ़ सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव में बाद में कुछ सुधार किए गए हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि अब यह योजना पहले से ठीक लग रही है। इस बारे में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि बातचीत अभी शुरुआती चरण में हैं लेकिन यह बातचीत यूक्रेन में शांति और यूरोप में सुरक्षा के भविष्य के लिए एक अहम मोड़ साबित हो सकती है।

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बोले ट्रंप- मेरे पास कोई समय सीमा नहीं