रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए अपने दुश्मन देशों को तीखे स्वर में चेतावनी दी। पुतिन ने बताया कि उनके देश पर परमाणु हमला होने की सूरत में वह किस प्रकार निपटेंगे। पुतिन ने अमेरिका का नाम लिए बिना इशारों में कहा कि अगर परमाणु हमला हुआ तो उनके सैनिक तो शहीद होकर स्वर्ग जाएंगे लेकिन दुश्मन को पछताने तक का मौका नहीं मिलेगा और वे बस मर जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुतिन मॉस्को आधारित थिंक टैंक वल्दाई डिस्कसन क्लब के एक कार्यक्रम में थे जब पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। पुतिन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई देश रूस पर परमाणु हथियार से हमला करने का फैसला लेता है तो धरती पर जीवन खत्म हो जाएगा लेकिन आक्रमणकारी के उलट रूसियों का स्वर्ग में जाना सुनिश्चित है। सोची में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस का बदला अनिवार्य होगा और आक्रमणकारी को जानना चाहिए कि उसके हिस्से में तबाही आएगी। उन्होंने कहा कि चूंकि रूसी उसकी आक्रामकता का शिकार होंगे, वे शहीदों के रूप में स्वर्ग जायेंगे लेकिन दुश्मन बस मारे जाएंगे, उनके पास पश्चाताप करने का समय भी नहीं होगा।
पुतिन ने कहा कि रूसी सेना के सिद्धांत की व्याख्या की। उन्होंने कहा, ”मैं चाहता हूं कि जो लोग यहां मौजूद हैं और जो हर शब्द का विश्लेषण करने जा रहे हैं, मैं कहता हूं और इसे इस रूप में या किसी और तरीके से उनके कहानी कहने के रूप में ध्यान रखते हुए इस्तेमाल करता हूं- ”परमाणु हथियारों का उपयोग करने की हमारी अवधारणा हमला रोकने की अनुमति नहीं देती है। हमारी अवधारणा उत्तरदायी और पारस्परिक है।” बाद में पुतिन ने समझाया कि उनके कहने का मतलब क्या है। उन्होंने कहा कि अगर एक दुश्मन परमाणु मिसाइल दागता है और हमें पता चलता है कि रूसी इलाके को निशाना बनाया गया है तो वह हमले से जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि यह पारस्परिक काउंटर स्ट्राइक होगा।
पुतिन ने कहा कि निश्चित ही इससे वैश्विक स्तर पर तबाही होगी। उन्होंने कहा कि तबाही की शुरुआत रूस नहीं करेगा क्योंकि वह हमला रोधी नहीं हैं। उन्होंने कहा, यह ऐसा है कि जब यह इंतजार करते हैं कि कौन न्यूक्लियर हमारे खिलाफ न्यूक्लियर अटैक करता हैं और हम खुद से कुछ नहीं करते हैं लेकिन आक्रमणकारी को यह जरूर जानना चाहिए के इंतकाम जरूर लिया जाएगा और दुश्मन का सत्यानाश हो जाएगा, जबकि हम आक्रामण के पीड़ित होंगे।
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]