जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, यमालो-नेनेट्स की जेल में अपनी सजा काट रहे थे। बयान में कहा गया कि नवलनी को टहलने के बाद तबीयत ठीक नहीं लगी और वह बेहोश हो गए। चिकित्सा कर्मचारी तुरंत पहुंचे और एक एंबुलेंस टीम को बुलाया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, यामालो-नेनेट्स ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट प्रशासन ने आधिकारिक बयान में बताया, ‘शुक्रवार को जेल में चहलकदमी के बाद नवलनी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। उन्होंने तबियत ठीक नहीं होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद वह बेहोश हो गए थे। इसके बाद मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया लेकिन वह होश में नहीं आए। उन्हें बचाने के पूरे उपाय किए गए, जिसके पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिले। पैरामेडिक्स ने दोषी की मौत की पुष्टि की है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।” अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

टीम की ओर से एलेक्सी नवलनी की मौत की पुष्टि नहीं

हालांकि, उनकी टीम की ओर से एलेक्सी नवलनी की मौत की कोई पुष्टि नहीं की गई है। उनके सहयोगी किरा यर्मिश ने कहा, “एलेक्सी के वकील खारप के लिए उड़ान भर रहे हैं और जैसे ही हमें कोई जानकारी मिलेगी, हम इसकी खबर देंगे।”

एलेक्सी को 19 साल जेल की सजा सुनाई थी

रूस के सबसे प्रमुख विपक्षी नेता और पुतिन के मुखर आलोचक एलेक्सी नवलनी को कट्टरपंथिता के आरोप में अगस्त 2023 में एक रूसी अदालत ने 19 साल जेल की सजा सुनाई थी। एलेक्सी को लेकर कई बार अफवाहें सामने आती रही हैं। इससे पहले उनके गायब होने से लेकर जेल में जहर देने तक की खबर आई थी, जो बाद में झूठी साबित हुई थी।

नवलनी जनवरी 2021 से रूस में सलाखों के पीछे थे, जब वह जर्मनी में नर्व एजेंट पॉइजनिंग से उबरने के बाद मॉस्को लौटे थे। इसके लिए उन्होंने क्रेमलिन को जिम्मेदार ठहराया था। अपनी गिरफ़्तारी से पहले उन्होंने आधिकारिक भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ अभियान चलाया और क्रेमलिन विरोधी बड़े विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया। जिसके बाद से उन्हें तीन बार जेल की सज़ा मिल चुकी है और छोटे-मोटे उल्लंघनों के लिए उन्होंने पेनल कॉलोनी नंबर 6 में महीनों तक आइसोलेशन में बिताया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था।