यूक्रेन पर कार्रवाई के लिए ईरान की ओर से रूस को ड्रोन मुहैया कराए जाएंगे। अमेरिका का दावा है कि ईरान सैकड़ों हथियार-सक्षम ड्रोन की रूस को आपूर्ति करने की तैयारी में है। वहीं, अमेरिका द्वारा आगाह कराए जाने के बाद क्रेमलिन ने भी इस बात की जानकारी दी है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तेहरान जाने वाले हैं।
व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि ईरान ने अभी तक रूस को कोई ड्रोन दिया है या नहीं। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब पर हमला करने के लिए यमन में हौथी विद्रोहियों द्वारा ईरान के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।
सुलिवन ने यह दावा ऐसे समय में किया है जब क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि पुतिन अगले सप्ताह ईरान की राजधानी तेहरान की यात्रा करेंगे, जहां पर वो तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोआन के साथ बातचीत करने वाले हैं।
इससे पहले मंगलवार को ईरानी राज्य मीडिया ने यह भी बताया कि आर्थिक संबंधों को और गहरा करने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पुतिन अगले सप्ताह तेहरान का दौरा करेंगे।
उधर, अमेरिका और विश्व बैंक की ओर से यूक्रेन को 1.7 बिलियन अमरीकी डालर की अतिरिक्त सहायता दी जा रही है। यह राशि संकटग्रस्त स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने और अन्य आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए दी जा रही है।
कई महीनों से दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष के कारण चिकित्सा कर्मचारी यूक्रेन छोड़ चुके हैं, कुछ अस्पताल बंद हो गए हैं और अन्य अस्पताल बमबारी में नष्ट हो चुके हैं। वहीं, यूक्रेन में रहने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता अभी भी इन परिस्थितियों में अपना काम कर रहे हैं।
यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर लिआशको ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन देना हर महीने “युद्ध के भारी बोझ के कारण” कठिन होता जा रहा है।