रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह अपने देश पर किसी भी तरह के हमले का “जब और जहां उचित समझे” जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। हालांकि रूस पर कथित रूप से दो ड्रोन से हमला करने की कोशिश करने और राष्ट्रपति पुतिन को निशाना बनाए जाने के दावे को यूक्रेन की सरकार ने खंडन किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, “हमने पुतिन या रूस पर हमला नहीं किया।”

रूस के दावे पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि क्रेमलिन को इस घटना की सूचना मिलने में इतनी देर क्यों लग गई और इसके वीडियो बाद में क्यों सामने आए। मॉस्को के एक स्थानीय समाचार टेलीग्राम चैनल पर रात में साझा किए गए एक वीडियो में दिखाया गया है कि क्रेमलिन के पास नदी के उस पार से गोलीबारी की गई तथा इमारतों के ऊपर से धुंआ उठता दिखाई दे रहा है।

घटना की सत्यता का पता लगाना संभव नहीं है। वीडियो के साथ दिए गए विवरण के अनुसार, पास के अपार्टमेंट की एक इमारत के निवासियों ने देर रात 2.30 बजे के आसपास धमाकों की आवाज और धुएं को देखने की सूचना दी।

घटना के समय क्रेमलिन में नहीं थे राष्ट्रपति पुतिन

दूसरी तरफ रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ को बताया कि पुतिन उस समय क्रेमलिन में नहीं थे तथा मॉस्को के बाहर अपने नोवो-ओगारयोवो निवास पर थे। रूस के विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि रूस आतंकवाद के इन अपमानजनक हरकत के विरोध में “जब और जहां उचित समझे” जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। वह उस पर कार्रवाई करेगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने किया अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का दौरा

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) का दौरा किया। आईसीसी ने यूक्रेन में कथित युद्ध अपराधों के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जेलेंस्की ने आईसीसी के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष न्यायिक अंग ‘द हेग’ का दौरा किया। ‘द हेग’ में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय है। आईसीसी के न्यायाधीशों ने पिछले महीने घोषणा की है कि उनके पास इस बात को ”मानने का उचित आधार” है कि पुतिन और उनके बाल अधिकारों के आयुक्त यूक्रेन के कब्जे वाले क्षेत्रों से रूस में बच्चों के गैर कानून स्थानांतरण के लिए जिम्मेदार हैं।