रूस का यूक्रेन पर आक्रमण का शनिवार को तीसरा दिन है। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच चुकी है। इसके बाद भी यूक्रेन हथियार डालने को तैयार नहीं है। राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की की अपील पर सैकड़ों आम नागरिकों ने हथियार उठा लिए हैं और रूस की सेना से लड़ने के लिए घरों से निकल गए हैं। वहीं एक महिला सांसद खुद लोगों को बता रही है कि कैसे एके-47 राइफल चलाया जाता है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को एक वीडियो शूट किया, जिसमें उन्होंने आम नागरिकों से हथियार उठाने की अपील की। उन्होंने कहा- “मैं यहां हूं। हम कोई हथियार नहीं डालेंगे। हम अपने देश की रक्षा करेंगे, क्योंकि हमारे हथियार हमारी सच्चाई हैं।”

इसके साथ ही उन्होंने उन दावों की भी निंदा की जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था या देश छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर कहा- “इंटरनेट पर बहुत सारी फर्जी सूचनाएं सामने आई हैं, जिसमें कहा गया है कि मैंने कथित तौर पर अपनी सेना को हथियार डालने के लिए बुलाया था। हमारी सच्चाई यह है कि यह हमारी भूमि है, हमारा देश है, हमारे बच्चे हैं और हम इस सब की रक्षा करेंगे।”

वहीं दूसरी ओर अब रूसी सेना कीव शहर के मध्य से बस कुछ ही किलोमीटर दूर है। ऐसे में जल्द ही ये लड़ाई अब शहर के अंदर पहुंच जाएगी। इसके लिए यूक्रेन के लोग भी खुद अपने आप को तैयार कर रहे हैं। आम जनता ने खुद बंदूकें उठा लीं हैं। घर की छतों, सड़कों और गलियों में ये लोग घूम-घूम कर रूसी सेना पर नजर रखे हुए हैं। ताकि जैसे ही वो शहर में घुसे उन्हें सेना के साथ-साथ आम लोगों की गोलियों का भी निशाना बनाया जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार यूक्रेन में टीवी पर यह भी बताया जा रहा है कि कैसे घरेलू सामान से लोग बम बना सकते हैं। ताकि मौका पड़ने पर इन बमों को रूसी सेना के खिलाफ यूज किया जा सके। वहीं वहां की एक महिला सांसद की फोटो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वो अपने हाथ में एक-47 ली हुई हैं। बताया जा रहा है कि वो लोगों को यह राइफल चलाना सिखा रही हैं।

रूस-यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई की हर अपडेट यहां पढ़ें…