Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूसी मिसाइलों ने तबाही मचाई हुई है। गुरुवार (29 दिसंबर) को एक दावे के अनुसार यूक्रेन में रूस ने 100 से अधिक मिसाइलें (Missile Attack) दागीं। यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति के एक सलाहकार के मुताबिक गुरुवार सुबह पूरे यूक्रेन (War in Ukraine) में हवाई हमले को लेकर सायरन बजने लगा। इसके साथ ही राजधानी कीव (Kyiv) सहित कई शहरों में धमाकों की आवाजें सुनी गईं।

कीव के अलावा कई शहरों में मिसाइल हमले:

रूसी हमलों को लेकर यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को देश की राजधानी कीव के अलावा कई शहरों में रूसी मिसाइलों से हमले हुए। वहीं कीव में क्षेत्रीय प्रशासन ने जानकारी दी कि मिसाइलों के हमले से बचने के लिए वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गयी है।

राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “एक बड़े पैमाने पर हवाई हमला हुआ है। जिसमें 100 से अधिक मिसाइलें दागी गईं।”

इस बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि कई क्षेत्रों में कुछ रूसी मिसाइलों को निष्क्रिय कर दिया गया। गौरतलब है कि गुरुवार को यूक्रेन के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर रूस की तरफ से किए गए हमलों की यह कड़ी में ताजा है। रूस (Russia) लगातार यूक्रेन पर मिसाइल दाग रहा है जिसके चलते यूक्रेन में बिजली आपूर्ति का संकट बना हुआ है।

बता दें कि अक्टूबर से हर सप्ताह मॉस्को यूक्रेन पर इस तरह के हमले कर रहा है। दनिप्रो, ओडेसा और क्रिवी रीह क्षेत्रों में हमलों को लेकर अधिकारियों ने कहा कि हमलों से जरूरी प्रतिष्ठानों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए या फिर कम से कम नुकसान हों, इसके लिए बिजली आपूर्ति रोक दी गई है।

वहीं यूक्रेन के आरोपों पर मॉस्को ने कहा है कि बार-बार नागरिकों को निशाना बनाने के आरोप बेतुके हैं। वहीं यूक्रेन का कहना है कि रूस की तरफ से हो रही बमबारी से शहरों, कस्बों और देश के बुनियादी ढांचे को बिजली से लेकर चिकित्सा व्यवस्था पर चोट पहुंच रही है।

बता दें कि बुधवार (28 दिसंबर) को रूसी गोलाबारी ने खेरसॉन शहर के एक अस्पताल के प्रसूति विभाग को निशाना बनाया। फिलहाल इस बमबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।