रूस के दागिस्तान में रविवार रात को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। उस हमले में चर्चा और पुलिस पोस्ट को निशाना बनाया गया, अभी तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसमें एक पादरी और छह पुलिसकर्मी शामिल है। बड़ी बात यह है कि कम समय में दो आतंकियों को भी रूस की फोर्स ने मौत के घाट उतार दिया है।

आतंकी हमले की क्या जानकारी?

शुरुआती जानकारी जो मिल रही है, उसके मुताबिक आतंकियों ने दागेस्तान और माखचकाला में दो चर्च और एक प्रार्थना घर को अपना निशाना बनाया है। अभी भी आतंकियों ने 40 से ज्यादा लोगों को बंधक बना रखा है जिनकी रिहाई की कोशिश लगातार की जा रही है। अभी के लिए रूसी नेशनल गार्ड ने मोर्चा संभाल लिया है और उसकी तरफ से आतंकियों की गोली का मुहंतोड़ जवाब दिया जा रहा है। ऐसे इनपुट भी मिले हैं कि कुछ आतंकी पास के ही एक घर में छिपे हुए हैं, ऐसे में वहां भी सुरक्षा बलों ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है।

लोगों ने क्या बताया है?

अभी के लिए समझने वाली बात यह है कि जिस प्रार्थना घर और चर्च में हमला हुआ है, वो दोनों ही मुस्लिम बाहुल डर्बेट शहर में स्थित है। स्थानीय लोगों का कहना भीषण गोलीबारी के बाद प्रार्थना घर में तो आग लग गई थी। जिन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उनकी पहचान नहीं हो पाई है, यह जरूर है कि दो दहशतगर्दों को मार गिराया गया है।

मुठभेड़ अभी भी जारी है

खबर यह भी है कि कुछ आतंकी एक गाड़ी में सवार होकर फरार हो चुके हैं, उनके लिए अलग से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल चल रहा है जिसमें कुछ काले कपड़ों में आतंकी एक गाड़ी पर लगातार गोली बरसा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ अभी भी मुठभेड़ जारी है और जमीन पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।