रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी दी है कि अगर सीरिया की जमीन पर अरब देशों के सैनिकों ने कदम रखा तो एक बार फिर विश्‍व युद्ध छिड़ जाएगा। जर्मनी के अखबार ‘हैंडल्‍सब्‍लैट’ ने रूसी प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा है, ‘अमेरिका और अरब सहयोगियों को गंभीरता से सोचना चाहिए कि क्या वे हमेशा के लिए जंग चाहते हैं? क्या वे असल में यह सोचते हैं कि वे जल्दी से इस तरह का जंग जीत जाएंगे? न्‍यू वर्ल्ड वॉर भड़काने की जगह सभी को बातचीत के लिए आना चाहिए।’

Read Also: विवादों में रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन: 2708 अरब की संपत्ति, प्राइवेट जेट में 49 लाख का गोल्‍ड प्‍लेटेड टॉयलेट

सीरियाई सेना के अलेप्पो की ओर बढ़ने और लड़ाई के कारण 50 हजार लोगों के अलेप्पो से पलायन किए जाने के बीच रूस ने सीरिया में 1 मार्च से युद्ध विराम का सुझाव दिया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने सीरिया के पांच साल पुरानी सिविल वॉर को खत्म करने के सवाल पर जर्मनी में विश्व के प्रमुख देशों की बैठक से पूर्व यह प्रस्‍ताव रखा है। यूएन में रूस के रिप्रेजेंटेटिव ने कहा कि वॉर खत्म करने का प्रपोजल जर्मनी में होने वाली बातचीत का हिस्सा हो सकता है।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी का कहना है की अमेरिका ने सीरिया के अलेप्पो या फिर उसके आसपास के इलाकों में कही भी अपना कोई लड़ाकू विमान नहीं भेजा था और न ही उससे किसी भी तरह का हवाई हमले किया था। दूसरी तरफ फ्रांस के राष्ट्रपति ने रूस से यह अपील किया है रूस सीरिया में नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से रोकने और राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन बंद करने का आह्वान किया है। फ्रांस का कहना है की राष्ट्रपति बशर अल असद रूस की मदद मिलने के वजह से अपने लोगो को बड़ी बेरहमी से मार रहा है। फ्रांस ने रूस से यह कहा है की वह रूस से यह बात को सुनिश्चित करना चाहता है की असद सत्ता छोड़ दें।

Read Also: अमेरिकी अधिकारी का दावा- भ्रष्‍ट हैं पुतिन, कारोबारी से लिया था 2.4 अरब का याट