एक गर्भवती मां को बस से केवल इसलिए फेंक दिया गया, क्‍योंकि उसके बच्‍चे शोर मचा रहे थे। घटना रूस के शहर व्‍लादिवोस्‍तोक की है। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। शक के घेरे में दो महिलाएं हैं। ये दोनों शादीशुदा हैं और बच्‍चे की मां भी हैं।

खबरों के मुताबिक पीडि़त महिला बस में सो गई थी। उसके तीन बच्‍चे शोर मचा रहे थे। बस में बैठी एक अन्‍य महिला ने उसे जगाया और कहा कि बच्‍चों को शांत करे। इस पर दोनों में कहासुनी भी हुई। बात बढ़ गई। मारपीट तक पहुंच गई। दोनों महिलाओं के बीच में बैठे एक पुरुष को भी चोट लगी। अगले स्‍टॉप पर गर्भवती महिला अपने बच्‍चों को लेकर उतरने लगी। इसी बीच पीछे से एक व्‍यक्ति ने उसे पकड़ लिया और सड़क पर फेंक दिया। गुस्‍से में महिला ने उठ कर दोबारा बस में घुसने की कोशिश की। लेकिन उसे फिर से सड़क पर धकेल दिया गया। बाद में एक दूसरे व्‍यक्ति ने उसे पकड़कर रोका।

पुलिस शांति व्‍यवस्‍था बिगाड़ने के मामले में गर्भवती महिला और एक अन्‍य महिला के आचरण की जांच कर रही है। घटना का वीडियो पुलिस के लिए मुख्‍य सबूत है।