यूक्रेन ने रूस की राजधानी मास्को पर अब तक सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। दोनों देशों के बीच जारी जंग कम होती नहीं दिखाई दे रही है। जानकारी है कि इस हमले में एक रूसी नागरिक घायल हुआ है और कई प्रमुख हवाई अड्डों की उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था। रूस ने भी यूक्रेन पर 145 ड्रोन दागे हैं। मॉस्को के क्षेत्रीय गवर्नर ने इसे बहुत बड़ा हमला बताया और कहा कि शहर से 15 मील दक्षिण-पूर्व में स्थित स्टैनोवॉय गांव के दो घरों में ड्रोन गिरने के बाद आग लग गई है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमलों के दौरान 34 ड्रोनों को रोका गया है और खत्म कर दिया गया है।

यूक्रेन ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला

अभी जानकारी यह है कि हवाई अड्डों पर परिचालन शुरू हो गया है, जिनमें रूस का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा भी शामिल है। यह पहली बार नहीं है कि यूक्रेन ने राजधानी पर हमला किया है।

यूक्रेन ने रविवार को मास्को पर कम से कम 34 ड्रोन से हमला किया है जो 2022 में युद्ध की शुरुआत के बाद से रूसी राजधानी पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला है, जिसके कारण शहर के तीन प्रमुख हवाई अड्डों से उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा था, जिन्हें फिलहाल फिरसे बहाल कर दिए गया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी वायु रक्षा ने रविवार को तीन घंटे में पश्चिमी रूस के अन्य क्षेत्रों में 36 अन्य ड्रोन को नष्ट कर दिया है। मंत्रालय ने कहा, “कीव शासन द्वारा रूसी संघ के क्षेत्र पर हवाई जहाज-प्रकार के ड्रोन का उपयोग करके आतंकवादी हमला करने का प्रयास विफल कर दिया गया है।”

रूस का साथ देने पहुंचे थे कोरियाई सैनिक, अनलिमिटेड इंटरनेट मिला तो लगी एडल्ट वीडियो देखने की लत

रूस की परिवहन एजेंसी ने कहा कि कम से कम 36 उड़ानों को डायवर्ट किया गया था लेकिन परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया। मॉस्को क्षेत्र में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है।

यूक्रेन ने कहा कि रूस ने रात भर में रिकॉर्ड 145 ड्रोन लॉन्च किए। कीव ने कहा कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने उनमें से 62 को मार गिराया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।