मशहूर उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस एक्स गुरुवार को इतिहास रचने वाली थी। लेकिन एक बड़ी घटना के कारण स्पेस एक्स (Space X) इतिहास रचने से चूक गया। दरअसल अमेरिका के टेक्सास शहर (Texas City in America) से अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट ‘स्टारशिप’ लॉन्च हुआ था। लेकिन लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद यह रॉकेट आसमान में फट गया। इस रॉकेट का निर्माण एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने किया था।
इस रॉकेट को पहले 17 अप्रैल को लॉन्च किया जाना था
भारतीय समयानुसार शाम 7:03 पर स्टारशिप रॉकेट को लॉन्च किया गया था। अमेरिका के टेक्सास स्थित बोकाचिका फैसिलिटी से टेस्ट फ्लाइट के लिए रॉकेट को लॉन्च किया गया था। बता दें कि इस रॉकेट को पहले 17 अप्रैल को शाम 6:50 पर लॉन्च किया जाना था। लेकिन इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण इसकी लॉन्चिंग टल गई थी।
रॉकेट फटने के कारण एक बड़ा धमाका हुआ और इसके साथ ही यह खत्म हो गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सभी कर्मचारी एक जगह पर खड़े हैं और रॉकेट को देख रहे हैं। हालांकि रॉकेट फटने के बाद भी एलन मस्क सहित सभी कर्मचारी ताली बजा रहे थे।
बता दें कि स्टारशिप रॉकेट पर पूरी दुनिया की नजर थी, क्योंकि स्पेस एक्स रॉकेट की मदद से इंसानों को भी दूसरे ग्रहों पर भेजना चाहता था। कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि एलन मस्क 2029 तक इंसानों को भी अंतरिक्ष पर भेजना चाहते हैं। वह वहां पर इंसानों के रहने का इंतजाम भी करना चाहते हैं। स्टारशिप रॉकेट को इसी ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया था और यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट था। इस रॉकेट की ऊंचाई 395 फीट थी।
एलन मस्क ने अपने सभी वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को दी बधाई
वहीं रॉकेट के ब्लास्ट होने के बावजूद कंपनी के मालिक एलन मस्क ने अपने सभी वैज्ञानिकों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “स्टारशिप के रोमांचक परीक्षण लांच पर स्पेस एक्स की टीम को बधाई। कुछ महीनों में अगले टेस्ट लॉन्च के लिए हमने बहुत कुछ सीखा है।”