कैलीफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में सिखों के खिलाफ हिंसा के एक और मामले में हथियारबंद लुटेरों ने पत्नी के साथ टहलते वक्त 70 साल के एक सिख व्यक्ति पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने हालांकि कहा कि यह घृणित अपराध का मामला नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि लुटेरों ने हमले के लिए बुजुर्ग लोगों को चुना।

लुटेरों ने फ्रेस्नो शहर के उत्तरपश्चिम क्षेत्र में सोमवार (3 अप्रैल) की रात हमला किया। जब सिख व्यक्ति और उसकी 69 वर्षीय पत्नी रात के समय टहल रहे थे तो उन्होंने तीन युवकों को उनकी तरफ आते देखा। फ्रेस्नो पुलिस लेफ्टिनेंट जो गोमेज के हवाले से केएफएसएन टीवी ने कहा, ‘‘उसने (हमलावर) चाकू निकालकर सिख से कहा कि वह धन और उसका मोबाइल फोन चाहता है। उसने यह बात तीन बार दोहराई।’’ व्यक्ति के पास धन नहीं था लेकिन उन्होंने अपना फोन दे दिया। जैसे ही उन्होंने फोन दिया, एक युवक ने उन पर हमला कर दिया।