Rishi Sunak Next UK PM: ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के रूप में ऋषि सुनक ने चार्ज ले लिया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद राष्ट्र के नाम संदेश में उन्होंने कहा, “देश इस वक्त मुश्किल दौर में है, लेकिन हम लोगों के भरोसा पर खरा उतरेंगे। यह सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही पर चलेगी। भरोसा जीता जाता है और मैं आपका भरोसा जीतूंगा। देश को एकजुट करके दिखाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “मेरी सरकार ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण करेगी जो ब्रेक्जिट के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाए।” वे बोले, “मैं अपने पूर्ववर्ती लिज़ ट्रस सरकार के प्रति सहानुभूति रखता हूं। वह इस देश में विकास में सुधार करना चाहती थीं, वह गलत नहीं थीं। वह एक अच्छा उद्देश्य था और बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की मैं प्रशंसा करता हूं, लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से नहीं थीं, फिर भी गलतियां थीं।”
इससे पहले वह बकिंघम पैलेस गये और किंग चार्ल्स से मुलाकात की। किंग ने उन्हें नियुक्त पत्र सौंपा और नई सरकार बनाने को कहा। किंग चार्ल्स और सुनक के बीच 31 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान सुनक की पत्नी अक्षता भी मौजूद थीं। ऋषि सुनक का हिंदू धर्म में गहरी आस्था है। वह 2015 में पहली बार रिचमॉन्ड, यॉर्कशायर के सांसद बने थे और तब उन्होंने हाउस ऑफ कामंस में भगवत गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी।

ऋषि सुनक के नये प्रधानमंत्री बनाए जाने पर ब्रिटेन में भारत की पूर्व उच्चायुक्त रुचि घनश्याम ने कहा, “ऋषि सुनक न केवल यूके में बल्कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य वाले किसी भी देश के पहले कलर्ड पीएम है। यूके एक प्रमुख शक्ति है और उनके लिए प्रधान मंत्री बनना एक बड़ी उपलब्धि है जिस पर हमें गर्व हो सकता है, भले ही हम मानते हैं कि वह यूके के प्रधान मंत्री हैं और अपने देश के हितों के लिए काम करेंगे।”
उन्होंने कहा, “भारत-ब्रिटेन संबंधों की अनिवार्यता है कि ब्रिटेन में चाहे कोई भी सत्ता में आए, संबंध मजबूत बने रहेंगे, क्योंकि इस समय दोनों देश एक वैश्विक दृष्टिकोण साझा करते हैं। जहां तक ऋषि सुनक का संबंध है, उनके अधीन भी हमारे संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है।”
“वह अर्थशास्त्र और वित्तीय मामलों के अच्छे जानकार हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वह पारस्परिक रूप से लाभकारी संबंधों को बढ़ाने में सक्षम होंगे, जो भारत और यूके को और करीब ला सकते हैं।”
पूर्व पीएम लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को दी बधाई
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने ऋषि सुनक को बधाई दी और कहा मैं ब्रिटेन में विश्वास करती हूं, मैं ब्रिटिश लोगों में विश्वास करती हूं और मेरा मानना है कि उज्जवल दिन आने वाले हैं।