दुनिया के 25 सबसे अमीर खानदानों में भारत का अंबानी का परिवार टॉप-10 की श्रेणी में शुमार है। ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ का मालिक अंबानी परिवार दुनिया के अमीर खानदानों में 7वें पायदान पर है। ब्लूमबर्ग के द्वारा दी गई इस रैंकिंग में बताया गया है कि अंबानी परिवार के पास कुल 43.3 बिलयन डॉलर ( करीब 4,330 करोड़) की आय है। इस परिवार के पास आय का श्रोत दुनिया का सबसे बड़ा तेल शोधक कारखाना, रिटेल और टेलिकॉम के अलावा कई उपक्रम हैं। कंपनी के सीईओ मुकेश अंबानी निजी तौर पर दुनिया के 19वें सबसे रईस शख्स हैं।
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लूमबर्ग ने अमीर परिवारों के संबंध में सूची उनके 15 जून, 2018 से आय के मानक पर तैयार की है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की 9.1 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति 72 देशों के करीब 2,208 परिवारों के पास है। हालांकि, ब्लूमबर्ग ने इनमें से 25 सबसे अमीर परिवारों की आय का लेखा-जोखा निकाला है। इन 25 उद्योग घरानों के पास कुल 1.1 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति है। जो कि एग्रो, टेक, मीडिया, रिटेल सेक्टर के बादशाह माने जाते हैं।
अमीर परिवारों की इस सूची में वॉल्टन फैमिली सबसे टॉप पर है। संपत्ति के मामले में नंबर एक स्थान हासिल करने वाली वॉल्टन फैमिली दुनिया में मशहूर रिटेल कंपनी ‘वॉलमार्ट’ की मालिक है। 1962 में सैम और बुड वॉल्टन द्वारा स्थापित इस कंपनी की आय सबसे ज्यादा 151.5 बिलियन डॉलर है। रिटेल के क्षेत्र में यह कंपनी दुनिया की सबसे अमीर कंपनी है। आज की तारीख में यह कंपनी 500 बिलयन डॉलर की सेल करती है। हालांकि, यह परिवार सात मुख्य सदस्यों में बंटा हुआ है।
इसके बाद दूसरे नंबर पर तेल शोधक कंपनी कोच इंडस्ट्री का परिवार है, जबकि तीसरे नंबर पर ‘मार्स’ इंक का परिवार है। इसकी कुल आय 98.7 बिलियन डॉलर है।