Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सत्ता से बेदखल होने के बाद अपनी और अपनी बहन शेख रेहाना की हत्या की साजिशों का खुलासा किया है। बांग्लादेश आवामी लीग के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक ऑडियो मैसेज में हसीना ने कहा, ‘रेहाना और मैं बच गए। सिर्फ 20-25 मिनट के अंतर से हमारी जान बच पाई।’

पिछले साल अगस्त में छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन ने हफ्तों तक चले विरोध प्रदर्शनों और झड़पों के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया था। इसमें 600 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। शेख हसीना भारत भाग गईं और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ।

मुझे जान से मारने की साजिश रची गई- शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने कहा कि उन्हें कई बार जान से मारने की साजिश रची गई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि 21 अगस्त को हुई हत्याओं से बचना या कोटालीपारा में हुए विशाल बम विस्फोट से बचना या इस समय 5 अगस्त 2024 को जिंदा बचना, अल्लाह की इच्छा, अल्लाह का हाथ ही होगा, नहीं तो मैं इस बार बच नहीं पाती।’ उन्होंने कहा, ‘आपने बाद में देखा कि उन्होंने मुझे मारने की कैसे योजना बनाई।’ हालांकि, यह अल्लाह की दया है कि मैं अभी भी जिंदा हूं क्योंकि अल्लाह चाहता है कि मैं कुछ और करूं। उन्होंने भावुक होकर कहा, ‘हालांकि मैं पीड़ित हूं, लेकिन मैं अपने देश से दूर हूं, अपने घर से दूर हूं, सब कुछ जल गया है।’

शेख हसीना को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता का बड़ा बयान

शेख हसीना ने इन घटनाओं का किया जिक्र

यह पहली बार नहीं है कि हसीना के खिलाफ हत्या की साजिश रची गई है। 21 अगस्त 2004 को ढाका में आतंकवाद विरोधी रैली के दौरान हसीना को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया गया था। इसमें 24 लोगों की जान चली गई थी और 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। हसीना मामूली चोटों के साथ बाल-बाल बच गईं। कोटालीपारा बम शेख हसीना की हत्या की एक और साजिश थी जिसका जिक्र उन्होंने अपने ऑडियो मैसेज में किया था। 76 किलो का बम 21 जुलाई 2000 को बरामद किया गया था और दो दिन बाद 40 किलो का बम कोटालीपारा के शेख लुत्फोर रहमान आइडियल कॉलेज में बरामद किया गया था, जहां अवामी लीग की अध्यक्ष और तत्कालीन विपक्ष की नेता शेख हसीना 22 जुलाई 2000 को रैली को संबोधित करने वाली थीं। क्या शेख हसीना को गिरफ्तार कर लिया जाएगा पढ़ें पूरी खबर…