Bangladesh Railway Strike: पूरे बांग्लादेश में मंगलवार को ट्रेन के पहिये रेलवे स्टाफ द्वारा रोक दिए गए, जिस वजह से आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में रेलवे स्टाफ ने पेंशन में बढ़ोतरी और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की है। इस हड़ताल के कारण न सिर्फ पैसेंजर ट्रेन  को बल्कि मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं।

न्यूज एजेंसी एपी से बातचीत में बांग्लादेश रेलवे रनिंग स्टाफ एंड वर्कर्स यूनियन के एक्टिंग प्रेसिडेंट सैदुर रहमान ने कहा कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की अध्यक्षता वाली अंतरिम सरकार के साथ सोमवार देर रात हुई बैठक में कोई समझौता नहीं हो पाने के बाद स्ट्राइक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती है, तब तक स्ट्राइक जारी रहेगी।

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की राजधानी स्थित कमलापुर रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्रियों को मायूसी का सामना करना पड़ा। जब यहां देश के रेलवे एडवाइजर पहुंचे तो यात्रियों ने उनसे अपनी नाराजगी जाहिर की। ढाका में एक स्टेशन मास्टर शहादत हुसैन ने बताया कि मंगलवार सुबह स्टेशन से जाने वाली करीब 10 ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं। प्रशासन की तरफ से यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।

राजशाही रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजशाही में गुस्साए यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की। यात्रियों ने यहां न सिर्फ कुर्सियां ​​तोड़ दीं बल्कि वे रेल स्टाफ के काम वाले विभिन्न कमरों के दरवाजे जोर-जोर से पीटने लगे। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों द्वारा शटडाउन के बावजूद ऑनलाइन टिकट बेचने पर नाराजगी जताई। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यहां कथित तौर पर यात्रियों ने एक रेलवे कर्मचारी पर हमला किया गया और दो अन्य को नाराज हिरासत में ले लिया।

हर टिकट पर रेलवे देता है बड़ा डिस्काउंट, रेलवे मंत्री ने बताया ₹100 की जर्नी पर कितना किया जाता है चार्ज

बांग्लादेश रेलवे सिस्टम हर साल 65 मिलियन यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है। बांग्लादेश रेलवे के पास करीब 36,000 का रेल नेटवर्क है और यह करीब 25,000 लोगों को रोजगार देता है। बांग्लादेश की गारमेंट्स इंडस्ट्री माल लाने के लिए ट्रेनों पर निर्भर है। यह इंडस्ट्री मुख्य रूप से अमेरिका और यूरोपियन यूनियन को एक्सपोर्ट से सालाना लगभग 38 बिलियन डॉलर कमाती है।