Queen Elizabeth II Death:  ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी तबीयत सुबह से खराब थी इसलिए उन्हें मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया था। बकिंघम पैलेस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे और उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रहने की सलाह दी थी। महारानी स्कोटलैंड में बाल्मोरा कैसल स्थित अपने घर में थीं।

महारानी की तबीयत खराब होने के चलते परिवार के लोग पहले ही उनके पास पहुंच गए थे। महारानी यहां समर ब्रेक पर आई थीं। बकिंघम पैलेस के मुताबिक, महारानी को चलने और खड़े होने में दिक्कत हो रही थी और उन्हें episodic mobility की परेशानी थी। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुई थीं।

महारानी बुधवार को ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ नजर आई थीं। उन्हें सीनियर मंत्रियों के साथ एक मीटिंग भी करनी थी, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी। इस वजह से मीटिंग को टाल दिया गया था।

इसके बाद जब महारानी का चेकअप किया गया तो डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ को लेकर चिंता जताई। डॉक्टरों का कहना था कि महारानी को मेडिकल सुपरविजन में रखा जाएगा। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को इस साल की शुरुआत में कोरोना भी हुआ था।

ब्रिटेन की गद्दी पर सबसे ज्यादा समय तक किया राज

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सिर्फ 25 साल की थीं, जब उनकी ब्रिटेन की गद्दी पर ताजपोशी हुई थी। तब से लेकर अभी तक वह तकरीबन 70 साल से इस गद्दी पर काबिज थीं। वह 96 साल की थीं और इस गद्दी को संभालने वाली सबसे उम्रदराज महिला थीं।