मशहूर पाकिस्‍तान कव्‍वाल अमजद साबरी की बुधवार को कराची में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस हमले में एक शख्‍स की मौत हो गई। समा टीवी के मुताबिक, हमला कराची के लियाकतबाद इलाके में हुआ। हमले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, लेकिन अभी उनकी पहचान सामने नहीं आई है। समा से बात करते हुए अमजद साबरी के सहयोगी ने पुष्‍ट‍ि की कि कव्‍वाल पर गोली चली है। सहयोगी के मुताबिक, घायल होने के बाद साबरी को अब्‍बासी शहीद अस्‍पताल ले जाया गया।

द नेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्‍टर ने बताया कि साबरी पर उनकी कार में हमला हुआ। उन पर छह गोलियां चलाई गई।

कराची पुलिस के मुताबिक दो लोग बाइक पर सवार थे, उन्होंने साबरी की कार पर फायरिंग की है। उन्होंने 30 बोर पिस्टल का इस्तेमाल करते हुए साबरी पर पांच गोलियां दागी। जिसमें से एक गोली उनके सिर में लगी। हमने पूरे इलाके को घेर लिया है और जल्द ही हमलावरों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

सिंध सेंसर बोर्ड के चेयरमैन फखरे आलन ने ट्वीट करके दावा किया कि साबरी ने पहली सुरक्षा के आवेदन किया था, लेकिन गृहमंत्रालय ने उनके आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं की।