पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में बुधवार को लोग सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि 21 जुलाई को यहां हुए चुनावों में गड़बड़ी की गई है। लोगों का आरोप है कि चुनावों में धांधली करके नवाज शरीफ की पार्टी ने पीओके में बड़ी जीत हासिल की है।
यह विरोध प्रदर्शन मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी और मीरपुर तक किया गया। जिसके बाद सरकारी अधिकारियों ने यहां से किसी भी तरह की मीडिया रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लोगों को उनके वोट नहीं डालने दिए गए और चुनाव के दौरान जमकर धांधलेबाजी की गई। स्थानीय लोग ने इस चुनाव की जांच कराने की मांग भी की।
बता दें कि पाक पीएम नवाज शरीफ की पार्टी ने पाक अधिकृत कश्मीर में एक बड़ी चुनावी जीत हासिल की है। नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में 42 में से 32 सीटें जीती है। शुक्रवार को चुनाव के बाद पीओके में एक रैली के दौरान नवाज ने कहा, ‘हमें बस उस दिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान बन जाएगा।’
इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों को वीडियो में साफ देखा जा सकता है। लोग काफी गुस्से में हैं और उन्होंने कई स्थानों पर नारेबाजी और आगजनी की।
Read Also: Viral Video: भरतपुर से भाजपा सांसद की गुंडागर्दी, टोलकर्मी को सरेआम पीटा
#WATCH Muzaffarabad: Protests break out in PoK as locals complain of rigging in electionshttps://t.co/IkM3FTxjLn
— ANI (@ANI) July 27, 2016
Read Also: बीफ के शक में मुस्लिम महिलाओं को सरेआम पीटा, लोगों ने बनाया VIDEO, देखती रही पुलिस

