श्रीलंका में आर्थिक संकट को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है और राष्ट्रपति आवास के अंदर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद हैं। बीते शनिवार को प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के अंदर जबरन घुस गए थे और उसके बाद से अब तक वह वहीं पर है। राष्ट्रपति आवास के अंदर की चीजों का प्रदर्शनकारी इस्तेमाल कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि उन्हें राष्ट्रपति भवन के अंदर करीब 1 करोड़ 78 लाख रुपए (श्रीलंकाई रुपए) मिले हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में प्रदर्शनकारी रुपए गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रुपए मिलने की खबर के बाद डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे प्रासंगिक तथ्यों की जांच के बाद कोई कदम उठाएंगे।
बता दें राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आधिकारिक तौर पर पीएम रानिल विक्रमसिंघे को सूचित कर दिया है कि वह पहले की घोषणा के अनुसार इस्तीफा दे देंगे। यानी अब स्पष्ट है कि 13 जुलाई को राजपक्षे इस्तीफा देंगे।
वहीं भारत ने एक बार फिर श्रीलंका में सैनिकों के भेजने की खबर को निराधार बताया है। श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग ने स्पष्ट रूप से अपने सैनिकों को वहां भेजने की खबर को खारिज कर दिया है और कहा कि नई दिल्ली द्वारा कोलंबो में भारतीय सैनिकों को नहीं भेजा जा रहा है। सैनिकों को भेजने को लेकर सारी मीडिया रिपोर्ट गलत और निराधार है।
बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीलंका को सैन्य मदद मुहैया कराने की वकालत की थी। स्वामी ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, “गोटाबाया और महिंदा राजपक्षे दोनों ही प्रचंड बहुमत के साथ एक स्वतंत्र चुनाव में चुने गए थे। भारत भीड़ को ऐसे वैध चुनाव को पलटने की अनुमति कैसे दे सकता है? तब हमारे पड़ोस का कोई भी लोकतांत्रिक देश सुरक्षित नहीं रहेगा। अगर राजपक्षे भारत की सैन्य मदद चाहते हैं तो हमें देनी चाहिए।”
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को चेताया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि भारत सरकार को मामले पर नजर रखनी चाहिए नहीं तो कहीं यह एक रिफ्यूजी संकट ना बन जाए।