प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2015 में जब मंगोलिया की यात्रा पर गये थे, तो वहां की सरकार ने उन्हें बतौर तोहफा घोड़ा गिफ्ट में दिया था। इस बार जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगोलिया के दौरे पर थे, तो सियासी गलियारों में एक बार फिर उन्हें मिलने वाले गिफ्ट की चर्चा हो रही थी। लोग अंदाजा लगा रहे थे कि मंगोलिया की सरकार राजनाथ सिंह को क्या गिफ्ट देगी। राजनाथ सिंह को मिलने वाले गिफ्ट का खुलासा हो गया है। मंगोलिया की सरकार ने उन्हें 10 तोला सोना लगा हुआ एक तोहफा दिया है। पीएम मोदी को जहां अपना गिफ्ट मंगोलिया में ही छोड़ना पड़ा था, वहीं राजनाथ सिंह अपना गिफ्ट लेकर वापस आए हैं। लेकिन मंगोलियाई सरकार द्वारा दिया गया ये तोहफा अब उनके पास नहीं है। जी हां ठीक सुना आपने। सियासी रवायतों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने इस तोहफे को सरकारी तोषखाने में जमा कर दिया है। बता दें कि तोषखाना वो खजाना घर है जहां सरकारी व्यक्तियों को मिलने वाले तोहफे को जमा किया जाता है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी मंगोलिया की यात्रा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। पीएम मोदी 17 मई 2015 को मंगोलिया पहुंचे थे। चीन से सटे होने की वजह से भारत की मंगोलिया यात्रा का बड़ा महत्व है। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पीएम मोदी ने मंगोलिया की यात्रा करने का अवसर मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की। पीएम ने मंगोलिया को भारत के एक्ट ईस्ट नीति का भी एक अभिन्न हिस्सा बताया।

वापसी के दौरान मंगोलिया की सरकार ने पीएम मोदी को एक शानदार घोड़ा गिफ्ट किया। हालांकि तकनीकी कारणों और दूरी की वजह से पीएम मोदी इस घोड़े को अपने साथ भारत नहीं ला सके थे। भारत ने मंगोलिया के साथ अपने संबंधों को लगातार गति दी है। पीएम की यात्रा के दो साल बाद फिर से गृह मंत्री ने वहां की यात्रा की है और आपसी संबंधों को मजबूत करने का वादा किया है।