पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने वेटिकन सिटी में अपने आवास पर अंतिम सांस ली। न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट में बताया गया है कि पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया। कार्डिनल केविन फारेल ने यह घोषणा की जो वेटिकन ‘कैमरलेंगो’ हैं।
कैमरलेंगो की पदवी उन कार्डिनल या उच्चस्तरीय पादरी को दी जाती है जो पोप के निधन या उनके इस्तीफे की घोषणा के लिए अधिकृत होते हैं। फारेल ने कहा, “रोम के बिशप, पोप फ्रांसिस आज सुबह 7.35 बजे यीशू के घर लौट गए। उनका पूरा जीवन यीशू और उनके चर्च की सेवा के लिए समर्पित था।”
कल ही ईस्टर के क्रार्यक्रम में शामिल हुए थे पोप
पोप फ्रांसिस को कुछ समय पहले निमोनिया हो गया था और वह इससे उबर रहे थे। फिर भी वे ईस्टर के मौके पर रविवार को सेंट पीटर्स स्क्वायर में हजारों लोगों को आशीर्वाद देने के लिए कुछ समय के लिए जनता के सामने आए और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर लोगों की भीड़ ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
Pope Francis News: जब पोप फ्रांसिस ने धोए और चूमे थे मुस्लिम महिलाओं के पैर, देना चाहते थे ये संदेश
पोप फ्रांसिस ने लोगों को ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भाइयो और बहनो, ईस्टर की शुभकामनाएं!”
उनकी आवाज पहले की तुलना में अधिक प्रभावशाली लग रही थी। पोप फ्रांसिस ने पियाजा में ईस्टर की प्रार्थना में हिस्सा नहीं लिया बल्कि इसे सेंट पीटर्स बेसिलिका के सेवानिवृत्त कार्डिनल एंजेलो कोमास्ट्री को सौंप दिया। लेकिन प्रार्थना समाप्त होने के बाद, फ्रांसिस बेसिलिका के प्रवेश द्वार के ऊपर स्थित लॉजिया बालकनी पर दिखाई दिए। पोप फ्रांसिस ने बालकनी से हाथ हिलाया और फिर एक सहयोगी से अपना भाषण पढ़ने को कहा।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा, “”परम पूज्य पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोग हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे। छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की। जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूँ और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ। भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा। उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले।”
Pope Francis News: चार साल पहले PM मोदी से मिले थे पोप फ्रांसिस, किया था ये वादा