पाकिस्तान के सिंध प्रांत को घोतकी जिले में अल्पसंख्यक हिन्दू बुजुर्ग पर अत्याचार का एक मामला सामने आया है। एक पुलिस कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने बुजुर्ग गोकल दास की सिर्फ इस बात पर बुरी तरह से पिटाई कर दी कि उन्होंने इफ्तार होने से पहले ही कुछ खा लिया। यह खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में गोकल दास के हाथों से खून निकलता हुआ दिख रहा है। इस खबर के कारण ट्विटर पर जस्टिस गोकल दास के नाम से ट्रेड चलने लगा। बड़ी संख्या में लोगों ने गोकल दास के समर्थन में आवाज उठाई।

‘डॉन’ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, गोकुल दास के पोते विनोद कुमार ने कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस एफआईआर के दम पुलिस कांस्टेबल अली हसन को गिरफ्तार कर लिया है। इसी खबर पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चैयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी की बहन बख्तावर भुट्टो जरदारी ने भी गोकल दास के समर्थन में ट्वीट किया।