पीएनबी घोटाले का आरोपी और ब्रिटेन की जेल में कैद नीरव मोदी को एक और तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीरव मोदी और उसकी बहन पूर्वी मोदी के स्विट्जरलैंड स्थित चार बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इन बैंक खातों में जमा 60 लाख डॉलर जमा है, जिनकी अब वह निकासी नहीं कर सकता।

स्विट्जरलैंड सरकार की तरफ से यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आग्रह के बाद की गई है। गौरतलब है कि देश छोड़ कर भागने वाला हीरा कारोबारी नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की एक जेल में बंद है और भारत लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश करता रहा है। नीरव मोदी के मामले की सुनवाई लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है।

48 साल का नीरव मोदी 13000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मार्च में गिरफ्तारी के बाद से लंदन की वंड्सवर्थ जेल मे कैद है। गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ही ब्रिटेन के हाईकोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था।

मालूम हो कि एक सप्ताह के भीतर पीएनबी घोटाले में यह दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पहले भारत के दबाव के बाद एंटीगुआ सरकार इस मामले में हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द कर उसे सौंपने को तैयार हो गई थी। एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा था कि मेहुल चोकसी को यहां की नागरिकता मिली हुई थी लेकिन अब उसे रद्द किया जा रहा है। उसे भारत को प्रत्यर्पित किया जा रहा है। हम किसी भी अपराधी को अपने देश में सुरक्षित ठिकाना नहीं देंगे।

वहीं, ईडी ने इस मामले में मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में एयर एंबुलेंस भेजने का भी प्रस्ताव रखा था। ईडी ने अपने जवाबी हलफनामे में कहा था कि मेहुल चोकसी बीमारी का हवाला दे रहा है ऐसे में हमारी तरफ से एयर एंबुलेंस के साथ ही मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम को भी भेजा जाएगा।