प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रुनेई के दौरे पर हैं। इस दौरान वह  ब्रुनेई के बंदर सेरी बेगावान में प्रसिद्ध उमर अली सैफुद्दीन मस्जिद भी पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत ब्रुनेई के धार्मिक मामलों के मंत्री पेहिन दातो उस्ताज हाजी अवांग बदरुद्दीन ने किया। ब्रुनेई के स्वास्थ्य मंत्री दातो डॉ. हाजी मोहम्मद इशाम भी इस अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे। 

मस्जिद के दौर पर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की उस ऐतिहासिक मस्जिद के विजिट पर गए जिसका नाम  ब्रुनेई के 28वें सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन तृतीय के नाम पर रखा गया है।  यह मस्जिद 1958 में बनकर तैयार हुई थी। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री ने ब्रुनेई में भारतीय उच्चायोग के नए भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया और पट्टिका का अनावरण किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह में उपस्थित भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत की और दोनों देशों के बेहतर रिश्तों को लेकर भी बातें कहीं।

14,000 भारतीय ब्रुनेई में रह रहे

ब्रुनेई में भारतीयों के आने का पहला चरण 1920 के दशक में तेल की खोज के साथ शुरू हुआ था। फिलहाल लगभग 14,000 भारतीय ब्रुनेई में रह रहे हैं। ब्रुनेई के स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में भारतीय लोगों का बड़ा योगदान रहा है। पीएम मोदी सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘‘भारतीय उच्चायोग के नये ‘चांसरी’ परिसर का उद्घाटन करके प्रसन्न हूं। यह ब्रुनेई दारुस्सलाम के साथ हमारे मजबूत संबंधों का संकेत है। यह भारतीय मूल के लोगों की भी सेवा करेगा।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत-ब्रुनेई संबंधों को मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंदर सेरी बेगवान में भारतीय उच्चायोग के चांसरी (उच्चायोग का एक हिस्सा) भवन का उद्घाटन किया और एक स्मारक पट्टिका का अनावरण किया।’’ मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत भी की। उन्होंने दोनों देशों के बीच जीवंत सेतु के रूप में उनकी भूमिका तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान की सराहना की।