पर्यावरण पर सम्मेलन में भाग लेने पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी सार्वजनिक की गई। दो मिनट की इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री बेहद गंभीरता के साथ बात करते हुए भी देखे गए। इस अनौपचारिक मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीडियो शरीफ के ऑफिस ने जारी किया है। दोनों नेता ऐसे समय मिले हैं जब भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू होने की चर्चा गरम है। भारत सरकार को अभी इस बारे में अंतिम फैसला लेना है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में दोनों नेता एक ही होटल में ठहरे थे, लेकिन तब न तो मुलाकात हो पाई थी और न ही हाथ मिले थे। हालांकि, यूएन सम्मेलन के दौरान नवाज शरीफ ने मोदी की तरफ हाथ जरूर हिलाया था। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात नवाज शरीफ के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह भारत के साथ बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार हैं।
Video: PM Modi meeting his Pakistani counterpart Nawaz Sharif at sidelines of Paris conference pic.twitter.com/Mxe7UAN8rB
— Eagle-eye (@cbinewton) November 30, 2015
Look at the expression of Nawaj Shariff,he seems to be saving himself as if Modi ji is gonna slap him pic.twitter.com/j3AT36guDB — PATHEEK (@dadhwadiayash) November 30, 2015

