PM Modi Meets XI Jinping in G-20 Summit Dinner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार (15 नवंबर) को बाली में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो (Indonesian President Joko Widodo) द्वारा आयोजित जी -20 डिनर पार्टी में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President XI Jinping) से मुलाकात की। साल 2020 के अप्रैल में गलवान घाटी (Galwan Valley) में दोनों देशों के सैन्य गतिरोध के बाद भारतीय पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार एक दूसरे से मिले हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से एक दूसरे का हाल चाल लिया।
इसके पहले पीएम मोदी (PM Modi) और शी जिनपिंग (XI Jinping) की आखिरी बार समरकंद (Samarkand) में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization) के शिखर सम्मेलन में मुलाकात हुई थी लेकिन कैमरे के सामने दोनों नेताओं ने एक दूसरे से बातचीत नहीं की थी। इसके बाद पीएम मोदी (PM Modi) बुधवार (16 नवंबर) को ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Britain PM Rishi Sunak) सहित विश्व के कई अन्य नेताओं से मुलाकात कर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
पहले से नहीं तय था बैठक का प्लान
पूर्वी लद्दाख में चीन के भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के बाद दोनों देशों के बीच आए तनाव को देखते हुए दोनों देशों को लेकर द्विपक्षीय बैठक की संभावना पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि पीएम और शी के बीच कोई बैठक पहले से निर्धारित नहीं है। डिनर के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बगल में बैठे थे और दोनों को लंबी बातचीत करते देखा गया। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मौजूद नहीं थे।
चीन के साथ मुलाकात पर बोले ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak)
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने चीन के लिए कहा कि चीन (China) हमारी आर्थिक सुरक्षा के लिए खतरा (Danger for Economic Security) लेकिन रूस-यूक्रेन और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि चीन ने ब्रिटेन के लिए खतरा पैदा किया था लेकिन जलवायु परिवर्तन और यूक्रेन में युद्ध जैसी वैश्विक चुनौतियों पर बीजिंग के साथ बातचीत करना भी सही रहेगा।