PM Modi Kuwait Full Speech: पीएम मोदी इस समय कुवैत दौरे पर हैं। वहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया है। उस संबोधन में उन्होंने जोर देकर कहा है कि एक प्रधानमंत्री को कुवैत आने में चार दशक तक का समय लग गया। उन्होंने कहा कि सभी कुवैत में रह रहे भारतीयों में भी भारत के प्रति प्रेम है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सिर्फ कूटनीति ने नहीं बल्कि दिलों ने भी भारत और कुवैत को जोड़ने का काम किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत, दुनिया के उन पहले देशों में से एक है, जिसने कुवैत की स्वतंत्रता के बाद उसे मान्यता दी थी। इसलिए जिस देश से, जिस समाज से इतनी सारी यादें जुड़ी हैं… वहां आना मेरे लिए बहुत यादगार है। मैं कुवैत के लोगों और यहां की सरकार का बहुत आभारी हूं। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि कुवैत और भारत का रिश्ता काफी खास है।

इस बारे में उन्होंने बोला कि भारत और कुवैत का रिश्ता… सभ्यताओं का है… सागर का है… व्यापार-कारोबार का है। भारत और कुवैत, अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं। हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं, बल्कि दिलों ने आपस में जोड़ा है। हमारा वर्तमान ही नहीं, बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। पीएम ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि आपने कुवैत में भारत के टैलेंट, टेक्नोलॉजी और ट्रेडिशन का मसाला मिक्स किया है। इसलिए मैं आज यहां सिर्फ आपसे मिलने ही नहीं आया हूं, आप सभी की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं।

पीएम ने अपने संबोधन के दौरान कोरोना काल का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि मुश्किल समय में दोनों ही देशों ने एक दूसरे को बड़ी मदद दी। इस बारे में पीएम ने कहा कि जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी, तो कुवैत ने हिंदुस्तान को Liquid Oxygen की सप्लाई दी। His Highness The Crown Prince ने खुद आगे आकर सबको तेजी से काम करने के लिए प्रेरित किया। मुझे संतोष है कि भारत ने भी कुवैत को वैक्सीन और मेडिकल टीम भेजकर इस संकट से लड़ने का साहस दिया।

वैसे पीएम मोदी कुवैत इसलिए गए हैं क्योंकि इस देश के साथ भारत के कूटनीतिक के साथ-साथ व्यापारिक संबंध भी हैं। अगर इन रिश्तों की पूरी इनसाइड डिटेल जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें