प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कतर की यात्रा पर हैं जहां उन्होंने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत भी किया गया प्रधानमंत्री मोदी की 2014 के बाद से कतर की यह दूसरी यात्रा है। एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “पीएम मीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ एक अद्भुत बैठक हुई। हमारी चर्चा भारत-कतर मित्रता को बढ़ावा देने पर केन्द्रित थी।”
हाल ही में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व सैनिकों की रिहाई के कुछ दिनों बाद हुई यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी। इन भारतीय सैनिकों को जासूसी के आरोप में कतर में मौत की सजा सुनाई गई थी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कतर के पीएम के आदेश पर आठ दिग्गजों को रिहा कर दिया गया था, जो भारत के लिए एक उल्लेखनीय राजनयिक उपलब्धि मानी गई।
क्या बोले पीएम मोदी?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम मोदी दोहा पहुंचे थे। जहां उन्होंने विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में भाग लिया था। अपने प्रस्थान वक्तव्य में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंध और गहरे होंगे।
पीएम मोदी और अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों पर विचार-विमर्श किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व के बारे में बात की। कतर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल-थानी ने बुधवार को देश के दौरे पर आए भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बैठक के दौरान, उन्होंने दोनों मित्र देशों के बीच सहयोग संबंधों और विशेष रूप से ऊर्जा, वाणिज्य और निवेश के क्षेत्र में उन्हें समर्थन और विकसित करने के तरीकों पर चर्चा की।”