प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क से मुलाकत की है। पीएम मोदी की उनके साथ बातचीत कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। जहां चर्चा टेस्ला के भारत लाए जाने से जुड़ी बताई जा रही है वहीं पीएम के साथ उनकी मुलाकात के बाद ट्विटर और फ्री स्पीच को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। 

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया के साथ बातचीत में एलन मस्क ने कहा कि उनकी सोशल मीडिया कंपनी (Twitter) के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। 

यह बात उन्होने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कही, दरअसल एलन मस्क जब पीएम मोदी से मुलाकात कर लौट रहे थे तो उनसे एक भारतीय पत्रकार ने Twitter और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के दावों को लेकर सवाल किया था। 

क्या बोले एलन मस्क? 

ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हालिया आरोप के बारे में पूछे जाने पर मस्क ने कहा, “ट्विटर के पास स्थानीय सरकारों की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर हम स्थानीय सरकार के कानूनों का पालन नहीं करते हैं तो हमें बैन कर दिया जाएगा”।

उन्होंने कहास कि सबसे अच्छा हम जो कर सकते हैं वह किसी भी देश में कानूनों का पालन करना है, हमारे लिए इससे ज़्यादा करना असंभव है। एलन मस्क ने कहा कि हर देश का अपना कानून है, हम उसको निभाते हुए फ्री स्पीच हो इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे।

PM Modi US Visit: अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा पर पीएम नरेंद्र मोदी, भारत को ये उम्मीदें | VIDEO

जैक डॉर्सी ने क्या दावा किया था?

जैक डॉर्सी ने दावा किया था कि भारत सरकार ने ट्विटर को भारत में बंद करने और Twitter के कर्मचारियों के घरों पर छापा मारने की धमकी दी थी। Twitter पर किसानों के विरोध के दौरान महत्वपूर्ण अकाउंटस को प्रतिबंधित करने के आदेशों का दिया था। हालांकि मोदी सरकार ने इसे झूठ बताया है।