प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तंजानिया की यात्रा पूरी कर चुके हैं। रविवार को तंजानिया से रवाना होते हुए राष्‍ट्रपति डॉ. जॉन मैगफुली खुद एयरपोर्ट तक मोदी को छोड़ने आए। पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति के इस दोस्‍ताना व्‍यवहार की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि वे सम्‍मानित महसूस कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तीसरे चरण के तहत तंजानिया पहुंचे थे। जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी भी तंजानिया के रंग में रंग गए। मोदी ने वहां का परंपरागत ड्रम बजाया। प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

READ ALSO: आतंकी बुरहान को मार गिराने पर भारतीय सेना की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

तंजानिया में महिला सोलर इंजीनियर्स को भारत सरकार के एक प्रोग्राम के तहत सोलर लालटेन और सौर ऊर्जा से चलने वाले लाइट सिस्टम के रखरखाव, यूज, रिपेयर और उसके मेंटेनेंस के लिए ट्रेंड किया गया है।