PM Modi in Thailand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के तीन दिवसीय दौरे पर गए हैं। इस दौरान उन्होंने थाईलैंड में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में वहां मौजूद भारतीय लोगों का पांच भाषाओं में वेलकम कहकर लोगों का अभिवादन किया। वह ह्यूस्टन में हुए ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तर्ज पर आयोजित किए जा रहे सामुदायिक कार्यक्रम ‘स्वासदी पीएम मोदी’ में लोगों को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि प्राचीन सुवर्णभूमि, थाइलैंड में आप सभी के बीच हूं तो लगता ही नहीं है कि कहीं विदेश में हूं।ये माहौल, ये वेशभूषा, हर तरफ से अपनेपन का आभास मिलता है, अपनापन झलकता है। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम की मर्यादा और भगवान बुद्ध की करुणा, ये दोनों हमारी साझा विरासत का हिस्सा हैं।करोड़ों भारतीयों का जीवन जहां रामायण से प्रेरित होता है, वही दिव्यता थाईलैंड में रामाकियन की है। उन्होंने कहा कि ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, अध्यात्म के हैं।
यहां सुनें पीएम मोदी का भाषण:
#WATCH Thailand: Prime Minister Narendra Modi addresses at the #SawasdeePMModi event in Bangkok. https://t.co/zcS3ylvt4D
— ANI (@ANI) November 2, 2019
भारत का नाम पौराणिक काल के जंबूद्वीप से जुड़ा है। वहीं थाइलैंड सुवर्णभूमि का हिस्सा था। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में भारत में जो तरक्की हुई है उससे भारतीयों को सिर ऊंचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत-आसियान सम्मेलन तथा क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन में भाग लेने के लिये तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं। इससे पहले वह 10 नंवबर 2016 को गए थे थाईलैंड गए थे।