PM Modi in Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात के बाद जेंलेंस्की ने रूस यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में भारत की अहमियत को लेकर कहा कि भारत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रोकने और उन्हें उनकी जगह पर रखने की क्षमता है।

दरअसल, ANI से बातचीत में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने भारत के परिपेक्ष्य में कहा कि आप एक बड़ा देश हैं। आपका प्रभाव है। आप पुतिन को रोक सकते हैं, उनकी अर्थव्यवस्था को रोक सकते हैं और उन्हें उनकी जगह पर खड़ा कर सकते हैं। बता दें कि यह बयान यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद दिया है।

PM Modi in Ukraine: ‘इस युद्ध में तटस्थ नहीं था भारत…’, जेलेंस्की से ऐतिहासिक मुलाकात में क्या-क्या बोले PM मोदी

‘पुतिन और यूक्रेन के बीच है युद्ध

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा है कि भारत को यह समझ में आने लगा है कि यह महज एक संघर्ष नहीं है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह एक व्यक्ति और उसका नाम पुतिन है, तथा एक पूरे देश के खिलाफ वास्तविक युद्ध है जिसका नाम यूक्रेन है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इससे पहले यह कहा था कि भारत कभी भी तटस्थ नहीं रहा है और वह शांति का पक्षधर है।

पीएम मोदी से मुलाकात पर क्या बोले जेलेंस्की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि बहुत अच्छी बैठक रही। यह एक ऐतिहासिक बैठक है। मैं प्रधानमंत्री के आने के लिए उनका बहुत आभारी हूं। यह कुछ व्यावहारिक कदमों के साथ एक अच्छी शुरुआत है। अगर उनके पास (शांति पर) कोई विचार है तो हम इस पर बात करके खुश होंगे, लेकिन हम किसी भी प्रस्ताव पर अपने क्षेत्र नहीं बदलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी पुतिन से ज़्यादा शांति चाहते हैं। समस्या यह है कि पुतिन इसे नहीं चाहते। मुझे नहीं पता कि जब उन्होंने बैठक की तो उन्होंने क्या कहा।

‘मोदी का यूक्रेन दौरा युद्ध रोकने में मददगार साबित होगा…’, UN ने कर दिया बड़ा दावा

‘भारतीय PM का सम्मान नहीं करते पुतिन’

जेलेंस्की ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री की आधिकारिक यात्रा के दौरान आप अस्पताल में बच्चों पर हमला करते हैं…तो, उन्हें यह पहचानना होगा कि वे भारत का सम्मान नहीं करते हैं या अपनी सेना को नियंत्रित नहीं करते हैं। इसका मतलब है कि वे भारतीय प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं करते हैं। इसलिए, मेरे लिए, वे बहुत स्पष्ट हैं। वे अपने रूसी टीवी शो जितने स्मार्ट नहीं हैं।

रूस में फंसे भारतीयों को लेकर जेलेंस्की ने कहा कि भारत के नागरिकों को युद्ध में भाग लेने के लिए धोखा दिया गया – प्रधानमंत्री मोदी ने इसी से शुरुआत की, उन्होंने कहा कि वे इसकी निंदा करते हैं और वे भारत के नागरिकों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे कि वे रूसी सेना की तर्ज पर न लड़ें। मैं उनकी बात को पूरी तरह समझता हूं।

शांति सम्मेलन के लिए पीएम मोदी को दी सलाह

भारत द्वारा दिए गए शांति के प्रस्ताव को लेकर जेलेंस्की ने कहा है कि जहां तक शांति शिखर सम्मेलन की बात है, मैं वास्तव में मानता हूँ कि दूसरा शांति शिखर सम्मेलन होना ही चाहिए। यह अच्छा होगा यदि यह वैश्विक दक्षिण देशों में से किसी एक में आयोजित किया जाए। मैं इसका पूरी तरह से समर्थन करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि हम भारत में वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन कर सकते हैं। यह एक बड़ा देश है, यह एक महान और सबसे बड़ा लोकतंत्र है।