भारत में हमने ड्राइवर्स की गलती से कई सड़क हादसे होते देखे हैं लेकिन अमेरिका के फ्लोरिडा से एक ऐसा मामला जहांं एक प्लेन को अचानक हाईवे पर लैंड करना पड़ा। लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान वह एक कार से टकरा गया। इस घटना में कम से कम एक व्यक्ति घायल हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान आपात स्थित में एक हाईवे पर आपातकालीन लैंडिंग करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने एक कार को टक्कर मार दी और क्रैश हो गया। विमान में कम से कम दो लोग सवार थे- एक 27 साल का पायलट और एक 27 साल का यात्री। यह विमान फिक्स्ड विंग मल्टी-इंजन Beechcraft 55 बताया जा रहा है।

फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल का कहना है कि इस घटना में पायलट और यात्री दोनों सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं लगी। जिस कार से विमान की टक्कर हुई, उसे एक 57 साल की एक महिला चला रही थीं। टक्कर में वह घायल हो गईं हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

विमान को अचानक क्यों करनी पड़ी लैंडिंग?

अमेरिका की विमानन निगरानी संस्था FAA ने बताया कि पायलट ने क्रैश लैंडिंग से पहले इंजन में समस्या होने की सूचना दी थी। इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

जांच एजेंसी ने बताया कि विमान Merritt Island से एक प्रशिक्षण उड़ान पर था, लेकिन थोड़ी ही देर बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए। इसी वजह से पायलट को मजबूरी में सबसे नजदीकी हाईवे पर विमान लैंड करवाना पड़ा। इस घटना का वीडिया हाईवे पर चल रही एक अन्य कार के डैश कैम में रिकॉर्ड हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं तब तो बच गया था, लेकिन अब हर दिन…’, अहमदाबाद विमान हादसे में जिंदा बचे विश्वास कुमार ने बताई आपबीती