अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ है। फिलाडेल्फिया में हुए हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। कुछ दिनों पहले वॉशिंगटन डीसी के पेंसिल्वेनिया में विमान हादसा देखने को मिला था। उस हादसे में 67 लोगों की मौत हुई थी। , जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब फिलाडेल्फिया में विमान हादसा हुआ है। न्यूज एजेंसी AFP ने स्थानीय मीडिया के हवाले से विमान हादसे की जानकारी दी और बताया कि छोटे विमान में 2 लोग सवार थे, लेकिन यह विमान एक शॉपिंग मॉल के पास क्रैश हो गया और घरों-इमारतों के ऊपर गिर गया। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है।

शॉपिंग मॉल पर गिरा विमान

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद विमान एक शॉपिंग मॉल पर जा गिरा। इस विमान में दो लोग सवार बताए जा रहे हैं। हालांकि रिहायशी इलाके में विमान गिरने के कारण इससे कुछ लोगों की मौत की खबर सामने आई है। फिलाडेल्फिया आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि की कि कथित दुर्घटना के क्षेत्र में एक बड़ी घटना हुई है। हालांकि कार्यालय की तरफ से कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर इस घटना से संबंधित जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, उससे पता चलता है कि विमान कई घरों से टकरा गया, जिस कारण यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई।

उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हुआ हादसा

एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक विमान ने शाम करीब 6.06 बजे हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। विमान के 1600 फीट की ऊंचाई पर जाने के करीब 30 सेकेंड बाद विमान रडार से गायब हो गया। दुर्घटनास्थल नॉर्थ ईस्ट फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से लगभग 4.8 किलोमीटर दूर है। यहां से व्यावसायिक जेट और चार्टर उड़ानों की सेवा को संचालित करता है।