एक नाटकीय घटनाक्रम में स्वीडन में एक पायलट को विमान के शौचालय के दरवाजे को कुल्हाड़ी से तोड़ना पड़ा। उसे नशे में धुत यात्री द्वारा बाहर निकलने से इंकार किये जाने के बाद ऐसा करना पड़ा।

यात्री ने स्टॉकहोम और आर्नस्कोल्डस्विक के बीच की उड़ान के उतरने से ठीक दस मिनट पहले खुद को विमान के शौचालय में बंद कर लिया।

सुरक्षा वजहों से विमान के उतरने के समय यात्रियों को अपनी जगह से उठने की इजाजत नहीं दी जाती है। व्यक्ति को बचाने के लिए पायलट ने कुल्हाड़ी का प्रयोग किया।

‘द लोकल’ की रिपोर्ट के हवाले से वास्टरनॉरलैंड पुलिस ने बताया कि व्यक्ति (जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह नशे में धुत्त था: को जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है या उसे छह महीने की जेल हो सकती है।

विमान के उतरने के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।