कनाडा के टोरंटो से लाहौर जा रही पीआईए की एक उड़ान का मार्ग बदलकर उसे मैनचेस्टर भेजा गया क्योंकि उसका शौचालय जाम गया। अज्ञात मुसाफिरों ने कोई ठोस चीज शौचालय में डाल दी थी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन की उड़ान पीके 798 शनिवार (20 नवंबर) को कनाडा के टोरंटो से पाकिस्तान के लाहौर जा रही थी जब चालक दल ने इसका मार्ग बदलकर इसे लंदन के मैनचेस्टर ले जाने का फैसला किया। एयरोइनसाइड ने खबर दी है कि बोइंग 777-200 विमान करीब तीन घंटे तक खड़ा रहा और फिर इसने अपना सफर जारी रखा।
एयरलाइन ने कहा कि कुछ अज्ञात यात्रियों ने विमान के शौचालय में कोई ठोस चीज डाल दी थी जिससे शौचालय जाम हो गए थे। एयरलाइन के प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, शौचालय एक ही नाली से जुड़े थे जिससे विमान के सारे शौचालय अनुपयोगी हो गए थे।
पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान का टॉयलेट हुआ जाम हुआ, उड़ान ने बदला रास्ता
कनाडा के टोरंटो से लाहौर जा रही पीआईए की एक उड़ान का मार्ग बदलकर उसे मैनचेस्टर भेजा गया।
Written by भाषा
लाहौर
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 20-11-2016 at 20:57 IST