फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते एक बार फिर विवादों में हैं। दुर्तेते ने कबूल किया है कि जब वह किशोर थे, तब उन्होंने एक नौकरानी का यौन उत्पीड़न किया था। इस कबूलनामे के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, उन्होंने अपने भाषण में इस बात का खुलासा किया था। राष्ट्रपति के मुताबिक, उन्होंने पादरी के सामने अपने अपराध कबूलते हुए माना था कि कैसे उन्होंने एक सोती हुई नौकरानी को निशाना बनाया। महिला अधिकार संगठनों ने कहा है कि दुर्तेते अपने पद पर काबिज रहने योग्य नहीं हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि फिलिपींस के राष्ट्रपति पहले भी कई विवादास्पद बयान दे चुके हैं। अपने बयानों की वजह से वह सुर्खियां बटोरते रहे हैं।

ताजा बयान में दुर्तेते ने बताया कि कैसे वह अपनी नौकरानी के कमरे में दाखिल हुए, जिस वक्त वह सोई हुई थी। राष्ट्रपति के मुताबिक, उन्होंने कंबल उठाया और नौकरानी का प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की। उनके मुताबिक, उनके छूने से नौकरानी जाग गई और वह कमरे से बाहर आ गए। बता दें कि फिलीपींस के बहुत सारे समृद्ध परिवारों में एशियाई और मिडल ईस्ट देशों की महिलाएं घरेलू काम करती हैं। उधर, राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा है कि दुर्तेते महज बातें बना रहे थे और उन्होंने ‘मिर्च मसाला लगाकर’ कहानी सुनाई।

दुर्तेते की इस हरकत को नागरिक अधिकार संगठनों ने रेप के बराबर माना है। महिला अधिकार संगठन गैब्रिएला के जनरल सेक्रेटरी जोम्स सेल्वाडोर ने भी ऐसी राय दी है। उधर, कोएलिशन अगेंस्ट ट्रैफिकिंग इन वुमन एशिया पैसिफिक संगठन ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति की इस टिप्पणी से घरों में काम करने वाले कामगारों को खतरे में डाल दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि दुर्तेते फिलिपींस की गरीब जनता में बेहद मशहूर हैं, जबकि उनके इस बयान से इसी तबके की महिलाओं पर खतरा बढ़ा दिया है। महिलाओं को लेकर अपने बर्ताव की वजह से फिलिपींस के राष्ट्रपति पहले भी विवादों में घिर चुके हैं। उनहोंने एक कार्यक्रम में युवती को होठों से चूम लिया था। इसके अलावा, उन्होंने अपने सैनिकों से एक बार कहा था कि उन्हें महिला कम्युनिस्ट बागियों को प्राइवेट पार्ट में गोली मार देनी चाहिए। दुर्तेते पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बारे में भी अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं।