फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। दरअसल दुतेर्ते ने अपने एक बयान में कहा है कि यदि कोई ईसाई उन्हें भगवान के होने का सबूत दे दे तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बता दें कि फिलीपींस के राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब फिलीपींस में ईसाई धार्मिक संगठन उनके एक बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले ही दुतेर्ते ने भगवान को बेवकूफ बताया था, जिसने काफी लोगों को नाराज कर दिया था।
शुक्रवार को फिलीपींस की दावाओ सिटी में एक साइंस एंड टेक्नोलॉजी इवेंट को संबोधित करते हुए रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि “यदि कोई ये कह सकता है कि उसने स्वर्ग देखा है या उसने भगवान से बात की है या उन्हें देखा है, तो वह आज रात ही राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे। मैं सिर्फ एक प्रत्यक्षदर्शी से मिलना चाहता हूं, जो कहे कि चर्च में मौजूद बेवकूफों के आदेश पर मैं स्वर्ग गया था और वहां मैंने भगवान से बात की। भगवान सचमुच है और हमने साथ में एक सेल्फी भी ली।” दुतेर्ते ने कैथोलिक चर्च को निशाने पर लेते हुए कहा कि कैथोलिक चर्च के अनुयायियों को चर्च में पैसे दान क्यों करने पड़ते हैं? यदि आप सचमुच लोगों की मदद कर रहे हो तो आपको उनसे पैसे लेने की क्या जरुरत है?
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि रोड्रिगो दुतेर्त ने पहली बार ईसाई धार्मिक संगठनों की आलोचना की हो, इससे पहले जून में बाइबिल की एक कहानी के ऊपर चल रही चर्चा के दौरान दुतेर्ते ने भगवान को बेवकूफ बता दिया था। इस पर ईसाई धर्म संगठनों ने नाराजगी जताते हुए दुतेर्ते पर भगवान की बेइज्जती करने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की थी। ईसाई धर्म संगठनों की इस मांग पर रोड्रिगो ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया था। उल्लेखनीय है कि रोड्रिगो दुतेर्ते इससे पहले ईसाईयों को सर्वोच्च धार्मिक गुरु पोप के खिलाफ भी विवादित बयानबाजी कर चुके हैं। हालांकि बाद में दुतेर्ते ने इसके लिए माफी मांग ली थी।