दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा को मां की गाली देने के बाद फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ने माफी मांग ली है। रॉड्रिगो ने अपनी टिप्पणियों के लिए अफसोस जाहिर किया है। गौरतलब है कि इससे पहले फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ मां की गाली देकर अपशब्दों का प्रयोग किया जिसके बाद व्हाइट हाउस ने अमेरिका और दुतेर्ते की बैठक आज रद्द कर दी। रोड्रिगो ने कहा था कि ओबामा खुद को समझते क्या हैं। मैं एक संप्रभु देश का राष्ट्रपति हूं। उन्होंने भड़कीले अंदाज में कहा था कि मैं अमेरिका की कठपुतली नहीं हूं। मेरी मालिक सिर्फ फिलीपींस की जनता है और कोई नहीं। हमें एक-दूसरे को सम्मान देना होगा। उनके ऐसे अपशब्द सुनकर ओबामा ने उनके साथ बैठक कैंसिल कर दी।

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया, ‘राष्ट्रपति ओबामा आज दोपहर फिलीपीन के राष्ट्रपति दुतेर्ते के साथ द्विपक्षीय बैठक नहीं करेंगे। इसके बजाए वह आज दोपहर कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति पार्क के साथ मुलाकात करेंगे।’ व्हाइट हाउस ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि फिलीपीन के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने ओबामा पर आरोप लगाते हुए उनके लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। दुतेर्ते ने यह भी कहा था कि वह लाओस में होने वाली बैठक में मानवाधिकारों पर अमेरिकी नेता का भाषण नहीं सुनेंगे।
दुतेर्ते ने ओबामा के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कल फिलीपीन में कहा, ‘‘वह अपने आप को समझते क्या हैं? मैं अमेरिका के हाथ की कठपुतली नहीं हूं। मैं एक संप्रभु देश का राष्ट्रपति हूं और फिलीपीन की जनता के अलावा और किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।’

दुतेर्ते ने यह टिप्पणी इसलिए की क्योंकि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा था कि लाओस में आज दुतेर्ते के साथ बैठक में ओबामा फिलीपीन में मादक पदार्थ के तस्करों के साथ निपटने में मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर उनके साथ आमने-सामने की बात करेंगे। इससे पहले आज सुबह ओबामा ने मुलाकात रद्द होने के संकेत दिए थे। चीन में संवाददाता सम्मेलन में ओबामा ने कहा था, ‘‘मैं चाहता हूं कि जो भी मुलाकात हो, वह किसी नतीजे पर पहुंचे। ओबामा और रॉड्रिगो के बीच गालियों की ये लड़ाई शुरू से मानवाधिकार हनन को लेकर चल रही है। लाओस में ओबामा और फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो का आमना सामना होना था।

यह मुलाकात जब कभी होगी, इस मामले को उठाया जाएगा।’ आपको बता दें कि रोड्रिगो ने ड्रग्स तस्करी करने वाले 2400 आरोपियों को सजा-ए-मौत दी है। उनके इस फैसले का पूरी दुनिया विरोध कर रही है। वे इसी साल 30 जून को फिलीपींस के राष्ट्रपति बने हैं और अपनी पावर का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं।