फिलीपीन में कई दिन से हो रही मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ के हालात हैं जिसमें पांच लोग मारे गए हैं और कई हजार लोगों को अपने इलाकों को छोड़ना पड़ा है। असैन्य रक्षा अधिकारियों ने मनीला तथा पास के प्रांतों के निवासियों को चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में और भी भारी बारिश हो सकती है। 24000 से अधिक लोगों ने स्कूलों और सरकारी इमारतों में शरण ली।

राष्ट्रीय आपदा जोखिम कटौती और प्रबंधन परिषद की प्रवक्ता रोमिना मरासिगन ने कहा, ‘‘हमें निचले इलाकों में और अधिक बाढ़ की आशंका है।’ उन्होंने कहा, ‘बचाव केंद्रों में रहने वाले लोगों को मौसम ठीक होने तक वहां रहना चाहिए।’ इन में करीब 9000 लोग मनीला के हैं जो कल मरिकिना नदी में आई बाढ़ के कारण विस्थापित हुए।