पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच उनका देश जल्द ही पूरी कर लेगा। इस हमले का भारत के साथ वार्ता पर नकारात्मक असर पड़ा है।
शरीफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की यात्रा के बाद भारत के साथ वार्ता ‘‘सही दिशा में बढ़ रही है’’ लेकिन उन्होंने अफसोस जताया कि हमले ने वार्ता प्रक्रिया में खलल डाला। शरीफ ने संकल्प लिया कि पाकिस्तान जैश ए मोहम्मद आतंकवादियों द्वारा पठानकोट वायु सेना ठिकाने पर दो जनवरी को हुए हमले में अपनी सरजमीं के कथित इस्तेमाल को बेनकाब करने के लिए किसी भी हद तक जाएगा। शरीफ ने कहा, ‘‘यदि हमले में हमारी सरजमीं का इस्तेमाल हुआ है तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि इसे बेनकाब किया जाए। हम इसे करेंगे और चल रही जांच पूरी होगी।’’ उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को शिकस्त दिया जा रहा और वे हताश हैं। वे लोग अपनी मौजूदगी महसूस कराने के लिए अलग थलग हरकतें कर रहे हैं। बाकी बचे हुए आतंकवादियों का भी सफाया कर दिया जाएगा।
